Wednesday, January 21, 2015

हूवर बांध






हूवर डैम जिसे बोल्डर डैम भी कहा जाता है। यह  अमरीका के नेवाडा और एरिझोना के सीमा पर ब्लैक कैनियन में कोलाराडो नदी पर बना हुआ है । इसे बनने में पांच साल (1931-1936) लगे । यह काफा बडे आर्थिक मंदी का समय था। इसके बनने में हजारों मजदूरों का योगदान है और करीब सौ लोगों का बलिदान। यह अमरीकन प्रेसिडेन्ट हरबर्ट हूवर के नाम पर हूवर डैम कहलाता है। यह अपने समय का कंस्ट्रक्शन अजूबा है और उस वक्त कई तकनीकें पहली बार इसी में इस्तेमाल हुईं। हमारे ग्रेंड कैनियन के ट्रिप के दौरान हमने इसकी कई तस्वीरें लीं।










































No comments: